केरल के मलप्पुरम जिले में एक सड़क दुर्घटना को लेकर विरोध कर रहे लोगों के एक समूह ने एक मलयालम दैनिक के दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. दरअसल मीडियाकर्मियों ने एक दुर्घटना के बाद बस पर हुए हमले की कुछ तस्वीरें ले ली थी. इसी बात से उत्पात मचा रहे लोगों का गुस्सा भड़क गया था.
यह वारदात मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल इलाके की है. दरअसल वहां दोपहर के वक्त एक बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इस घटना से नाराज होकर कुछ लोगों का समूह सड़क पर आकर उत्पात मचाने लगा. इस दौरान वाहनों को निशाना बनाया गया.
कोट्टक्कल के सब इंस्पेक्टर मंजीत लाल ने बताया कि इसी बीच उत्पात मचाने वालों ने बस पर धावा बोल दिया और उसमें तोड़फोड़ करने लगे. इस पूरी घटना को कुछ मीडियाकर्मी अपने कैमरे में कैद करने लगे.
समूह में शामिल कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताने के बाद मीडियाकर्मियों को घटना की तस्वीरें लेने से रोका. इसके बाद सभी मीडियाकर्मी दैनिक ‘मातृभूमि’ के दफ्तर पास जमा हो गए.
इस पर प्रदर्शनकारियों को कुछ शक हुआ और उनमें से कुछ ने दैनिक समाचार पत्र के दफ्तर में लगे शीशे के दरवाजों पर पथराव कर दिया. यही नहीं वे अंदर घुस कर उपद्रव करने लगे. इन लोगों ने वहां फर्नीचर, शीशे की कैबिनेट और टेलीफोन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.