फेसबुक पर दोस्ती और फिर लव, सेक्स और धोखे का एक अजीबोगरीब मामला दिल्ली में सामने आया है. मलेशिया की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली के एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और फिर धोखे से पैसे ऐंठने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
फेसबुक, एक वर्चुअल दुनिया जिसके जरिए हम देश और दुनिया के किसी भी कोने में बैठे शख्स से बातचीत कर सकते हैं, जान-पहचान बढ़ा सकते हैं. लेकिन कई बार फेसबुक की जान-पहचान काफी महंगी साबित होती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली पुलिस में एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पीड़ित महिला की शिकायत के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले एक शख्स से वह फेसबुक के जरिए मिली थी. पीड़िता के मुताबिक, सितंबर 2015 में वह आरोपी के संपर्क में आई थी. मई 2016 तक दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था, लिहाजा वह उससे मिलने के लिए कई बार भारत भी आई थी.
पीड़िता की मानें तो आखिरी बार वह 15 दिनों के लिए भारत आई थी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींची थीं. पीड़िता के अनुसार वह अभी तक लाखों रुपये आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर करवा चुकी है.
महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे वादा किया था कि वो उससे शादी कर उसके बच्चे (पहली शादी से हुई संतान) को अपना लेगा और उसे भारतीय नागरिकता भी दिलाएगा. फिलहाल अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.