पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पांच मार्च को जाली नोट जब्त किए जाने के महज 48 घंटे बाद ही यहां और जाली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक गांव में छापा मारकर दो-दो हजार के नकली नोट बरामद किए है. इस संबंध में पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
मालदा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहनपुरा गांव में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को मंगलवार की देर रात मोहनपुर गांव से 2000-2000 रपये के 50 जाली नोट बरामद हुए.
पुलिस के अनुसार मौके से घटना के संबंध में तीन युवक पकड़े गए हैं, जिनकी उम्र 18 साल है. आरोपियों ने कबूल किया कि ये जाली नोट उन्हें उनके बांग्लादेशी समकक्ष ने दिए थे.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी ही भारत बांग्लादेश सीमा के समीप बैस्नाबनगर इलाके में जैनपुर गांव के रहने वाले हैं.
बताते चलें कि बीती चार मार्च की रात को शहर के राठबारी इलाके में एक व्यक्ति के पास से दो-दो रुपये के जाली नोटों की शक्ल में 92,000 रपये बरामद किए गए थे. उससे एक दिन पहले मुर्शिदाबाद जिले के धुलयान में दो लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए थे.