दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर 45 वर्षीय व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. यह घटना गुरुवार सुबह दस बजे की है. उस वक्त मनोज वर्मा नामक शख्स प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रिठाला जाने वाली ट्रेन के सामने कूद गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, मनोज वर्मा की चांदनी चौक में ज्वैलरी की दुकान है. वह हर रोज मेट्रो से ही अपनी दुकान जाते थे. गुरुवार के दिन जब मनोज स्टेशन पहुंचे तो फोन पर बात कर रहे थे. बात करते-करते वो ट्रैक पर कूद गए. सीआईएसएफ ने मनोज वर्मा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस यह पता लगा रही है कि घटना के वक्त मनोज फोन पर किससे बात कर रहे थे. मेट्रो परिसर में लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. मृतक मनोज के घरवालों का कहना है कि वह खुदकुशी नहीं कर सकते. पूरा परिवार सदमे में है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. संबंधित लोगों से पूछताछ हो रही है.