scorecardresearch
 

रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या

यूपी के बहराइच जिले के एक गांव में प्रेमिका के घर चोरी से मिलने गए एक युवक को घरवालों ने पकड़ लिया. नाराज परिजनों ने पहले प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी, उसके बाद उसकी शादीशुदा प्रेमिका को भी मार दिया. इस घटना को अंजाम देने बाद सभी आरोपी फरार हो गए. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisement
X
शादीशुदा महिला से था युवक का प्रेम प्रसंग
शादीशुदा महिला से था युवक का प्रेम प्रसंग

यूपी के बहराइच जिले के एक गांव में प्रेमिका के घर चोरी से मिलने गए एक युवक को घरवालों ने पकड़ लिया. नाराज परिजनों ने पहले प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी, उसके बाद उसकी शादीशुदा प्रेमिका को भी मार दिया. इस घटना को अंजाम देने बाद सभी आरोपी फरार हो गए. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का विवाहिता से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई बार घर वालों ने दोनों को मिलने से मना भी किया था, लेकिन मंगलवार को घर में दोनों को एक साथ देखकर आग बबूला होकर परिजनों ने दोनों की लाठियों से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मंगलवार की दोपहर घटना स्थल का जायजा लेने के पहुंचे.

शादीशुदा महिला से था प्रेम प्रसंग
पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि कोतवाली मूर्तिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोआबा गांव निवासी धनीराम की पत्नी नंदरानी (35) का गांव के ही एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इतना गहरा हो गया था कि वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे. शायद यही वजह थी कि प्रेमी लायकराम बिना किसी भय के प्रेमिका से उसी के घर में मिलने जाया करता था.

रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी
इस बात की भनक जब प्रेमिका के परिवार को लगी तो उन्होंने इस बात का विरोध किया. लायकराम को समझाया भी, लेकिन वह कहता रहा कि हमारा प्यार तो सच्चा है, मुझे किसी का डर नहीं है. सोमवार की देर रात वह फिर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. मंगलवार की सुबह प्रेमिका के परिजनों को यह बात पता चल गई. प्रेमिका के पति अपने परिजनों के साथ उसके कमरे में घुसे.

आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़का पति
दोनों आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई पड़े. पति आग बबूला हो गया उसने अपने भाई के साथ मिलकर पहले तो लायकराम की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके बाद अपनी पत्नी की भी पीट-पीट हत्या कर दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा के निर्देश पर इस मामले में महिला के पति और देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement