गुड़गांव निवासी युवती को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप में पंजाब से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पिछले दो महीने से युवती के वॉट्सएप नंबर पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेज रहा था.
गुड़गांव के एक नामी मॉल में काम करने वाली युवती पिछले दो महीनों से अश्लील मैसेज और वीडियो से परेशान थी. पीड़िता ने कई बार इसे भेजने वाले युवक को समझाया. इसके बावजूद जब वह नहीं माना तो तो थक-हारकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की.
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी का नंबर ट्रेस किया और पंजाब के जालंधर से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी से पता लगा रही है कि उसे पीड़िता का नंबर कहां से मिला.
वहीं पीड़िता का कहना है कि उसके पास एक रॉंग नंबर से फोन आया था. जिसके बाद वह युवक पीड़िता को परेशान करने लगा. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.