scorecardresearch
 

वृद्धाश्रम में महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वृद्धाश्रम में 60 वर्षीय महिला के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद महिला पहले चुप रही, लेकिन जब उसे लगा कि उसके ऐसा करने से यह घटना किसी अन्य के साथ भी हो सकती है, तो थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
रायपुर के वृद्धाश्रम में हुई घिनौनी वारदात
रायपुर के वृद्धाश्रम में हुई घिनौनी वारदात

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वृद्धाश्रम में 60 वर्षीय महिला के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद महिला पहले चुप रही, लेकिन जब उसे लगा कि उसके ऐसा करने से यह घटना किसी अन्य के साथ भी हो सकती है, तो थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस पूछताछ कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के माना थाना क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम में 60 वर्षीय महिला से बलात्कार के मामले में सपन प्रमाणिक नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस महीने की छह तारीख को वृद्धाश्रम की एक अन्य महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद आश्रम के सभी लोग मृत महिला के अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए थे.

इस दौरान पीड़ित महिला अपने अपने कमरे में अकेली थी. उसको अकेला देख पास स्थित निराश्रित आश्रम में रहने वाला सपन उनके कमरे में पहुंचा और उनके साथ रेप किया. इसके बाद में वह वहां से चला गया. महिला ने कहा कि पहले वह घटना के बाद चुप रही, लेकिन बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी. सपन से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement