scorecardresearch
 

अमेरिका: गुरुद्वारे में महिला से रेप की कोशिश, हमलावर गिरफ्तार

अमेरिका में ओरेगन राज्य के एक गुरुद्वारे में महिला के उपर हमला करने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर महिला के साथ रेप और हमला करने के आरोप लगाये गए हैं. रविवार की रात को टिमोथी वाल्टर श्मिट नशे में था. ग्रेशम के ओरेगन शहर में बने गुरुदारे के पास घूम रहा था.

Advertisement
X
अमेरिका में ओरेगन राज्य की घटना
अमेरिका में ओरेगन राज्य की घटना

Advertisement

अमेरिका में ओरेगन राज्य के एक गुरुद्वारे में महिला के उपर हमला करने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर महिला के साथ रेप और हमला करने के आरोप लगाये गए हैं. रविवार की रात को टिमोथी वाल्टर श्मिट नशे में था. ग्रेशम के ओरेगन शहर में बने गुरुदारे के पास घूम रहा था.

इसके बाद उसने गुरुद्वारे में शौचालय के प्रयोग करने की अनुमति मांगी. उसे गुरुद्वारे के अंदर जाने दिया गया. फॉक्स 12 ओरेगन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि श्मिट जब गुरुद्वारे के शौचालय का इस्तेमाल करके बाहर आया, तो उसने गुरुद्वारे में काम करने वाली एक 26 साल की महिला को इमारत के अंदर देखा.

इसके बाद उस पर हमला बोल दिया. उसके साथ रेप करने की कोशिश किया. इस मामले की जांच करने वाले डिटेक्टिव एडम बेकर के अनुसार गुरद्वारे का एक व्यक्ति शोरगुल सुनकर वहां पहुंचा. उसने श्मिट को महिला से अलग किया. इसके बाद उसने पुलिस के आने तक उसे पकड़कर रखा. श्मिट को जेल में रखा गया है.

Advertisement

आरोपी पर हमला करने, जबरदस्ती करने और रेप का प्रयास करने के साथ ही यौन प्रताड़ना समेत हथियार का गैरकानूनी उपयोग करने के आरोप लगाये गए हैं. सिखों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन दि सिख कोअलिशन ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ग्रेशम के कानून प्रवर्तन अधिकारियों का आभार जताया.

 

Advertisement
Advertisement