दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को कभी ED और कभी सेल्स टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर पैसे उगाही के लिए धमकाता रहता था. उसने दिल्ली की एक डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के मालिकों और अधिकारियों को फोन कर डेढ़ करोड़ रुपये मांग डाले.
पुलिस ने बताया कि खुद को असली अधिकारी साबित करने के लिए उसने बाकायदा इनफोर्समेंट एजेंसी का भारत सरकार लिखा हुआ एक फर्जी लेटर भी कंपनी के दफ्तर पर पोस्ट किया. इतना ही नहीं उसने एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से इंटरनेशनल कॉल किए, ताकि उसकी पहचान उजागर न हो सके.
पुलिस के मुताबिक, वह डिस्ट्रिब्यूटर को सेल्स टैक्स की रेड का डर दिखाकर उससे पैसे उगाहने के चक्कर में था. लेकिन जब यह धोखेबाज शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसकी असली कहानी सामने आई.पुलिस ने बताया कि दरअसल गिरफ्तार हुआ शख्स IPL के मैचों में सट्टा लगाकर अपने सारी संपत्ति गंवा चुका है और कंगाल हो चुका है. IPL में सट्टा लगाने के लिए उसने ढेरों कर्ज भी ले लिए. अब उसी कर्ज को उतारने के लिए उसने फर्जी अधिकारी बन उगाही का अवैध रास्ता अपनाया.
आजतक के पास जालसाज शख्स द्वारा डिस्ट्रिब्यूटर को की गई एक्सटॉर्शन कॉल की रिकॉर्डिंग मौजूद है. आरोपी और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मालिक के बीच हुई बातचीत का डीटेल
कंपनी मालिक- हेलो!
आरोपी- क्या सोचा आपने?
मालिक- ऐसा है, एक बार आप मिलो. प्लीज!
आरोपी- मिलने का टाइम होता तो मैं कल ही मिलने का कह देता...
मालिक- इतनी बड़ी रकम डेढ़ करोड़ रुपयों की व्यवस्था करने में टाइम लगता है. मैं कहाँ से लाऊंगा?
आरोपी- आपके पास दस पंद्रह दिन ही है. अभी आपके पास कितने हैं?
मालिक- अभी 10 के करीब ही हैं. हम लोग तो आप लोगों की सेवा करते रहे हैं...