छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस ने एक ऐसे मनोरोगी को गिरफ्तार किया है, जो किसी की भी तस्वीर को फोटोशॉप कर इंटरनेट पर डाल देता था. एक लड़की की शिकायत की जांच करते हुए पुलिस इस मनोरोगी युवक तक पहुंची. पीड़िता ने शिकायत की थी कि आरोपी युवक ने उसकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर किसी और लड़के के साथ इंटरनेट पर डाल दी, जिसके चलते उसकी शादी टूट गई.
पुलिस ने बताया कि मामला मुंगेली के नवागांव इलाके की है. यहां एक लड़की की शिकायत पर आरोपी युवक मनोहर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मनोहर की दिमागी हालत ठीक नहीं है और लड़कियों की तस्वीरों को फोटोशॉप के जरिए एडिट कर इंटरनेट पर डालने का उसको नशा सा है.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़िता की शादी तय हो गई थी, लेकिन अचानक उसके ससुराल वालों ने लड़की के चरित्र पर शंका जताते हुए रिश्ता तोड़ दिया. दरअसल ससुराल वालों ने इंटरनेट पर लड़की फोटोशॉप की हुई तस्वीर देख ली थी. जबकि लड़की इन सबसे अनजान थी.
जब लड़की को पता चला कि इंटरनेट पर उसकी फोटोशॉप के जरिए एडिट की हुई ऐसी कई तस्वीरें अपलोड की गई हैं, जिनमें वह अलग-अलग लड़कों के साथ नजर आ रही है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शादी टूटने के बाद इस लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सिटी कोतवाली पुलिस ने मनोहर साहू नामक आरोपी को धर दबोचा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रणब की फेक फोटो
मनोहर ने पीड़िता की एक तस्वीर को एडिट कर उसे अपने साथ भी दिखाया था. लड़की के होने वाले पति ने भी उन तस्वीरों तो हकीकत मान लिया और चंद घंटो में ही शादी तोड़ने का फैसला कर लिया.
शादी टूटने के बाद जब पीड़िता के परिजनों को इंटरनेट पर अपनी बेटी की फर्जी तस्वीरें डाले जाने के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि मनोहर नामक यह शख्स सिर्फ पीड़िता ही नहीं बल्कि कई लड़कियों की तस्वीरें फोटोशॉप के जरिए एडिट कर इंटरनेट पर डाल चुका है.
पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि मनोहर के दिमाग पर सोशल मीडिया का नशा रहता है और करीब-करीब वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठा है. पुलिस को जांच में पता चला कि इलाके के काफी लड़के लड़कियां मनोहर की इस शरारत से परेशान हैं.
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने वाली महिलाएं सावधान!
पुलिस ने बताया कि मनोहर पहले भी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर इलाके के लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर चुका है. पुलिस ने बताया कि मनोहर का दिमाग इस कदर विकृत हो चुका है कि वह इलाके की लड़कियों की सामान्य तस्वीरों को भी फोटोशॉप के जरिए एडिट कर आपत्तिजनक बना देता था.
फ़िलहाल पुलिस ने साइबर एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं की तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. आरोपी को मनोचिकित्सक के पास भेजने की तैयारी की जा रही है.