scorecardresearch
 

टेली कॉलर से बात करके हुआ प्यार, शादी का झांसा दे करता रहा रेप

सबसे हैरान करने वाली बात दोनों के बीच प्रेम होने की दास्तां हैं. दरअसल आरोपी युवक टेली कॉलर का काम करता है और इसी तरह एक दिन कॉल के दौरान युवती आरोपी को दिल दे बैठी.

Advertisement
X
शादी का झांसा दे कश्मीरी लड़की से रेप
शादी का झांसा दे कश्मीरी लड़की से रेप

Advertisement

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक युवती के प्रेम में फंसने की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. युवती का आरोप है कि प्रेम के जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया. इतना ही नहीं युवती ने आरोपी पर अश्लील वीडियो बनाने और न्यूड तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है.

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शाहनवाज के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 376, 506, 509 और 384 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अश्लील वीडियो और न्यूड तस्वीरें भी बरामद कर ली हैं.

लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात दोनों के बीच प्रेम होने की दास्तां हैं. दरअसल आरोपी युवक टेली कॉलर का काम करता है और इसी तरह एक दिन कॉल के दौरान युवती आरोपी को दिल दे बैठी.

Advertisement

बता दें कि युवती जम्मू कश्मीर की रहने वाली है और गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-2 में एक पीजी में रहती है. टेली कॉलर शाहनवाज से फोन पर बात करते-करते युवती को उससे प्रेम हो गया.

आरोपी युवक ने पीड़िता से शादी का वादा किया और उसकी पीजी में आने-जाने लगा. इस बीच दोनों ने शारीरिक संबंध भी स्थापित किए. आरोपी युवक शाहनवाज कई बार पीड़िता को नोएडा भी ले गया और वहां भी उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए.

युवती का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो शाहनवाज पूरी तरह मुकर गया. इसके बाद उसने युवती को अश्लील वीडियो और न्यूड तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर रुपये भी ऐंठना शुरू कर दिया. युवती ने आरोपी की पड़ताल की तो पता लगा कि वह पहले से ही शादीशुदा है.

Advertisement
Advertisement