यूपी में एक बार फिर पुलिस के बर्बर चेहरे का पर्दाफाश हुआ है. सहारनपुर पुलिस पहले एक युवक को जबरन थाने लेकर आती है और फिर कोतवाल युवक की पट्टे से पिटाई करते हैं. युवक की पिटाई का यह वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामला सहारनपुर मंडी कोतवाली का है. जानकारी के अनुसार, पुलिस लेन-देन के एक मामले में प्रशांत गुप्ता को थाने लेकर आई थी. जिसके बाद कोतवाल यज्ञ दत्त शर्मा पहले तो प्रशांत से पूछताछ करते हैं और फिर शुरू होता है थर्ड डिग्री टॉर्चर.
नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कोतवाल साहब किस तरह से युवक की बेरहमी से पट्टे से पिटाई कर रहे हैं. वहां बैठे कुछ लोगों ने पिटाई का यह वीडियो बना लिया. सहारनपुर एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को जब यह वीडियो दिखाया गया तो वह भी कोतवाल की इस हरकत से दंग रह गए.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने फौरन थाना मंडी कोतवाल यज्ञ दत्त शर्मा को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पिटाई का यह वीडियो शहर में वायरल होने के बाद खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.
गौरतलब है कि हाल ही में सूबे की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग रिक्शाचालक की बेरहमी से पिटाई करता नजर आया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ आदेश है कि पुलिस लोगों के साथ सलीके से पेश आए.
सीएम के फरमान के बावजूद यूपी पुलिस अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रही है. पुलिस की बर्बरता के वायरल हुए यह वीडियो ना सिर्फ पुलिस की वर्दी को दागदार कर रहे हैं, बल्कि योगी सरकार को भी दागदार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.