देश में इन दिनों गोरक्षकों के कारनामों को लेकर किस्से और कहानियां सुर्खियां बटोर रहे हैं. झारखंड के जमशेदपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. शहर के टेल्को प्लाजा मार्केट के पास गाय ले जाते एक व्यक्ति को पहले तो गोरक्षा समिति के सदस्यों ने जबरन पकड़ लिया और फिर उसे पशु तस्कर घोषित करते हुए पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की.
मिली जानकारी के अनुसार, गोरक्षा समिति के सदस्यों का आरोप है कि टेल्को बारीनगर निवासी याकूब पशु तस्करी करता है. वह अवैध बूचड़खाना भी चलाता है. समिति के सदस्यों की मानें तो उन्होंने पहले भी उसे रोकने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं माना.
जिसके बाद 10 अप्रैल को याकूब एक बार फिर गोरक्षा समिति के सदस्यों के हत्थे चढ़ गया और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद याकूब को उनके चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान समिति के सदस्य पुलिस से भी उलझ गए.
याकूब की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना के बाद याकूब इंसाफ के लिए एसएसपी दफ्तर के चक्कर लगा रहा है. याकूब की मानें तो घटना वाले दिन वह अपनी बच्ची के साथ जा रहा था. इस बीच नौशाद और इरशाद नामक युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और उसे अपने साथ ले गए.
खड़ंगाझार शिव मंदिर ले जाकर उन्होंने उसे एक गोवंशीय पशु के साथ बांध दिया और उसका वीडियो बनाने लगे. पीड़ित के अनुसार, दोनों ने उसके साथ मारपीट की और रंगदारी मांगी. रंगदारी देने से मना करने पर उन्होंने गोरक्षा समिति के सदस्यों को फोन कर वहां बुला लिया और फिर उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया.
डीएसपी अनिमेष नैथानी ने इस बारे में बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस केस की जांच कर रही है. डीएसपी ने कहा, जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.