scorecardresearch
 

काला जादू के शक में एक शख्स की हत्या

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 56 साल के एक व्यक्ति को भीड़ ने काला जादू के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद उसका शव जला दिया. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
काला जादू के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला
काला जादू के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 56 साल के एक व्यक्ति को भीड़ ने काला जादू के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद उसका शव जला दिया. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

थाना प्रभारी रामा कृष्णा ने बताया कि यह घटना डंबब्रिगुडा मंडल के सोबुरू गांव में 14 अक्तूबर को हुई. लेकिन मृतक की विधवा द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद ही मंगलवार को यह घटना सामने आई है. मृतक का नाम पी कोंडा है, जो किसानी करता था.

उसकी पत्नी की शिकायत के अनुसार उसके पति को गांव के कुछ लोग बातचीत के बहाने घर से ले गए. इसके बाद उन्हें एकांत जगह पर ले जाया गया. वहां पीट-पीट कर उन्हें मार डाला और शव भी जला दिया गया. इस घटना में कुल छह लोग शामिल थे, जिनकी तलाश है.

Advertisement
Advertisement