गोरक्षा के नाम पर देशभर में शुरू हुआ भीड़ का हिंसक उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला झारखंड के गिरीडीह के देवरी इलाके का है. यहां एक शख्स के घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने पर भड़की भीड़ ने पहले उसे बेरहमी से पीटा, उसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
इस घटना में करीब 50 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने किसी तरह से घायल शख्स की जान बचाई है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात के बाद कई बड़े अधिकारी सहित 200 पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.
Giridh(Jharkhand): Man thrashed, house set on fire by mob claiming a dead cow was found outside his house (27.6.17) pic.twitter.com/BwtJSCkp1X
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017