दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस ने युवती को ब्लैकमेल कर रेप करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता के घर बिजली का काम करने के लिए जाता था. वहां एक दिन आरोपी ने युवती को अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद उसका यौन शोषण कर रहा था. युवती के प्रेग्नेंट होने पर इस मामले का खुलासा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सराय ख्वाजा इलाके का है. आरोपी बिजली मैकेनिक है. वह अक्सर पीड़िता के घर बिजली का काम करने जाता था. एक दिन पीड़िता घर पर अकेली थी. उस दिन आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ रेप किया. आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी. ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करता रहा.
इसी दौरान पीड़िता 4 माह की प्रेगनेंट हो गई. परेशान पीड़िता ने सारी आपबीती अपने परीजनों को सुना दी. इस बात को सुनते ही उसके परिजन न्याय की गुहार लगाने महिला थाने पहुंचे. महिला पुलिस ने युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने देर रात अपने पड़ोसी के घर में घुस कर वहां सो रही छह साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के परिजनों की तहीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.