scorecardresearch
 

नाबालिग लड़की से रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की से रेप करने और उसे गर्भवती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सब्जी विक्रेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज करके हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
रेप का सनसनीखेज मामला
रेप का सनसनीखेज मामला

हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की से रेप करने और उसे गर्भवती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सब्जी विक्रेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज करके हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के एलबी नगर इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की 50 वर्ष के येसुअप्पा के यहां काम करती थी. आरोप है कि येसुप्पा ने कुछ महीने पहले उसे धमकाकर उसके साथ रेप किया. लड़की जब गर्भवती हो गई, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.

थाना प्रभारी पी कासी रेड्डी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके साथ रेप किया करता था. वह जब गर्भवती हो गई तो उसने काम से निकाल दिया. उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.

बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में तेलंगाना में एक बाप-बेटे की शर्मसार कर देने वाली करतूत का खुलासा हुआ था. दोनों पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगा था. इस मामले का खुलासा भी तभी हुआ, जब लड़की गर्भवती हो गई. पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया था.
 
आरोप था कि अशोक कुमार नामक शख्स अपने घर की नौकरानी को शादी का झांस देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. कुछ दिनों बाद वह दूसरे गांव में चला गया. जब वह कई दिनों तक नहीं आया तो लड़की ने उसके पिता कशप्पा से उसके बारे में पूछताछ की और अपने बारे में बताया. इसके बाद में पिता ने भी रेप किया.

Advertisement
Advertisement