scorecardresearch
 

मामूली कहासुनी के बाद कर दी एक शख्स की हत्या

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कहासुनी के बाद एक शख्स की हत्या कर दी. मामला दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का है. एडिश्नल डीसीपी पंकज कुमार के मुताबिक उन्हें 2 दिसम्बर की दोपहर को कॉल मिली थी कि एक शख्स का मंगोलपुरी इलाके में एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि बाइक स्कूटर सड़के के किनारे पड़ा था और साथ में खून से लथपथ एक शख्स पड़ा था.

Advertisement
X
तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कहासुनी के बाद एक शख्स की हत्या कर दी. मामला दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का है. एडिश्नल डीसीपी पंकज कुमार के मुताबिक उन्हें 2 दिसम्बर की दोपहर को कॉल मिली थी कि एक शख्स का मंगोलपुरी इलाके में एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि बाइक स्कूटर सड़के के किनारे पड़ा था और साथ में खून से लथपथ एक शख्स पड़ा था.

पुलिस जब बॉडी लेकर अस्पताल पहुंची तो पता चला कि शख्स की मौत किसी दुर्घटना की वजह से नहीं हुई है बल्कि उसके सर में गोली मारी गई है. डॉक्टरों की बात सुन कर पुलिस के होश उड़ गए. समझ नहीं आया कि आखिर दोपहर की वक्त बीच सड़क पर गोली मार दी गई और किसी को पता तक नहीं चला. मरने वाले की पहचान सुशील के रूप में हुई, जो मंगोलपुरी में दुकान चलाते हैं. वारदात से पहले अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रहे थे.

पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि सुशील की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन कुछ दिन पहले रॉकी नाम के एक पड़ोसी के साथ उनकी कहासुनी हुई थी. वजह थी सुशील के रिश्तेदार की फैक्ट्री. उस फैक्ट्री में शोर होता था. इसलिए रॉकी ने मुकेश से कहा कि वो अपने रिश्तेदार से बात कर ले कि वो शोर ना करे. सुशील ने उन्हें कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. इस पर रॉकी को गुस्सा आया कि उसने सुशील के कत्ल की साजिश रच डाली.

सबसे पहले उसने एक तमंचा का इंतजाम किया. फिर रेकी किया कि कब हत्या की जा सकती है. उसने तय किया कि दोपहर के वक्त सुशील अपने बच्चों को लेने स्कूल जाता है. हत्या के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की गई. रॉकी ने अपने साथियों के साथ मिल कर 2 दिसंबर को स्कूटर से जा रहे मुकेश को पास से गोली मार दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्या की गई थी.

Advertisement
Advertisement