हरियाणा के जींद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति को गर्म तारकोल के टैंक में डालकर उसकी हत्या कर दी. मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबकि, जींद जिले के गांव कालवा में 21 मार्च को होली के दिन दो पक्षों के बीच आपसी झगड़ा हुआ था. इस लड़ाई के बाद से ही धर्मपाल नाम का शख्स लापता था.
मामले में जांच करने पर पता चला कि धर्मपाल को बादल के खेत में बनी गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी की तारकोल फैक्ट्री में तारकोल टैंक में डाल दिया गया था.
पुलिस डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि 21 मार्च को धर्मपाल उर्फ पाला और जितेंद्र के गुटों में झगड़ा हुआ था. उसके बाद आरोपियों ने धर्मपाल को मारकर गावर कंट्रक्शन कंपनी कालवा के तारकोल के टैंक में डाल दिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि होली के मौके पर देश के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आई हैं. जिसमें यूपी और बिहार में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं, यूपी के मथुरा जिले में होली के मौके पर विवाद को लेकर पुलिस के एक सिपाही ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उधर, बिहार में कैमूर जिले में भी युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. ऐसे ही गया जिले में एक 60 साल के शख्स की हत्या कर उसकी लाश जलती होली में फेंक दी गई.