scorecardresearch
 

पत्नी की हत्या कर फेसबुक पर डाली फोटो

अमेरिका के फ्लोरिडा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और खून से लथपथ शव का फोटो फेसबुक पर डाल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 'सेकंड-डिग्री मर्डर' का दोषी पाया गया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई जनवरी, 2016 में होगी. उसके बाद उसकी सजा निर्धारित की जाएगी.

Advertisement
X
फ्लोरिडा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात
फ्लोरिडा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात

अमेरिका के फ्लोरिडा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और खून से लथपथ शव का फोटो फेसबुक पर डाल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 'सेकंड-डिग्री मर्डर' का दोषी पाया गया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई जनवरी, 2016 में होगी. उसके बाद उसकी सजा निर्धारित की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, डेरेक मेडिना (33) ने अगस्त 2013 में पत्नी की हत्या करने के बाद फेसबुक पर लिखा, 'मुझे अपनी पत्नी की हत्या में उम्रकैद या मौत की सजा मिलनी वाली है. मेरी पत्नी मुझे मारती थी. मैं इसे और नहीं झेल सकता, इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी. डेरेक ने पुलिस के सामने कबूला कि उसने मोबाइल फोन से पत्नी जेनिफर एल्फोन्सो (27) के शव का फोटो खींचा और फेसबुक पर अपलोड कर दिया.

कोर्ट में पेशी के दौरान डेरेक ने कहा कि मियामी स्थित अपने घर में पत्नी की हत्या का यह कदम उसने आत्मरक्षा में उठाया था. ज्यूरी सदस्य उसके इस दावे से असहमत दिखे. उसने पत्नी को आठ गोलियां मारी थीं. सरकारी वकील कैथरीन फर्नाडीज रंडल ने कहा, 'कोई भी परिवार अपनी बेटी को मरते देखना और बाद में पूरी दुनिया के सामने इंटरनेट पर उसकी नुमाइश होते नहीं देखना चाहेगा, जैसा जेनिफर के साथ किया गया.'

Advertisement
Advertisement