दिल्ली में एक शख्स का सिर और चेहरा पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की लाश बरामद करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने का दावा किया है. पुलिस हत्या के इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मामला दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव इलाके का है. जहां सोमवार की सुबह 7:50 बजे पुलिस को खबर मिली कि किशनगंज रेलवे पुल के पास एक लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सिर पर गहरे जख्म थे. उसका बायां कान कटा और कुचला हुआ था.
पुलिस ने लाश के पास से खून से सने तीन पत्थर भी बरामद किए हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि उस शख्स की हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई है. शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक एक लेबर क्लॉस का व्यक्ति था.
मंगलवार की सुबह पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने आरोपी को सुबह के वक्त गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी (नॉर्थ) जतिन नरवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मर्डर की वजह मामूली विवाद की शक्ल में सामने आई है.
बाड़ा हिन्दू राव थाने के एसएचओ रविकांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतक और आरोपी दोनों मजदूर हैं. बाजार में रिक्शों को धक्का लगाते हैं. सोमवार को उनके बीच मामूली बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके चलते आरोपी ने दूसरे शख्स की पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी.