कहते हैं कई बार अपने किए की सजा तुरंत मिल जाती है. ऐसी ही एक घटना चीन की राजधानी बीजिंग में घटी. यहां दो बुजुर्ग महिलाओं को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने कुचल दिया. उसके बाद वह फरार हो गया. बाद में जब उसे पता चला कि उस घटना की शिकार उसकी मां बनी है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अपनी मां की मौत के दोषी बेटे ने बाद में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति और उसका बेटा हुबेई प्रांत में बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. सड़क पर कम रोशनी और तेज गति होने के कारण उन्होंने दो बुजुर्ग महिलाओं को कुचल दिया. उस व्यक्ति का बेटा रुककर महिलाओं को बचाना चाहता था, लेकिन पिता ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. उसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. दोनों महिलाओं में से एक गंभीर रूप से घायल थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. हमलावर की पहचान के लिए पोस्टर भी लगा दिया. बाद में जब उस व्यक्ति को पता चला कि जिस महिला को उसने कुचला था, वह उसकी मां ही थी, तो उसने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. उसे इस बात का अफसोस है कि उसने रुककर महिला को नहीं बचाया.