यूपी के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन इस संबंध में अभी कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के बुढ़ाना के बडौत रोड पर जंगल में राहुल कश्यप नामक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. लोगों ने गुरुवार सुबह पेड़ पर जब शव लटका देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे गए.
पुलिस के मुताबिक, दिवाली की रात युवक की हत्या करके इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलते ही इस मामले में केस दर्ज कर लिया जाएगा.