यूपी में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से उसकी मौत की बात सामने आई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस और परिजन बेहद सकते में हैं.
मामला यूपी के ग्रेटर नोएडा का है. मृतक युवक का नाम धनपाल था. परिजनों के मुताबिक, सोमवार को परिवार के कुछ लोग रामलीला देखकर घर लौट रहे थे. सिरसा रामपुर रोड पर पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने धनपाल की बाइक को जोरदार टक्कर मारी.
टक्कर इतनी तेज थी कि धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक ने भागने की कोशिश की, मगर व्यस्त सड़क होने की वजह से वह भाग नहीं सका. परिजनों ने चालक और उसके साथी की जमकर पिटाई की और फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
चालक ने पुलिस के सामने कुबूल किया था कि डंपर की टक्कर से ही धनपाल की मौत हुई थी. वहीं परिजन खुद इस घटना के चश्मदीद हैं. परिजनों का कहना है कि राजनीति से जुड़े डंपर मालिक के प्रभाव में आकर धनपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाया गया है.
परिजनों की माने तो डंपर मालिक के इलाके में कई डंपर चल रहे हैं. वहीं जिस डंपर से यह हादसा हुआ उस डंपर का इंश्योरेंस भी नहीं है. परिजनों ने प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए किसी जांच एजेंसी से मामले की निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.