ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौराहे के नजदीक स्थित गौर सिटी में शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की ऊंचाई से गिरने की वजह से रहस्यमयी मौत हो गई. जिस व्यक्ति की रहस्यमयी मौत हुई है वे अपने परिवार के साथ गौर सिटी के अंदर बनी साया सोसाइटी में रहते थे.
सोसायटी में 20वीं मंजिल पर रह रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक साया सोसायटी में रहने वाले 50 साल के शख्स की बीसवीं मंजिल से गिरकर रहस्यमय हालत में मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति का नाम कमल जुनेजा है. कमल अपनी पत्नी और बेटे के साथ साया सोसाइटी के एच टावर में रहते थे. शनिवार की सुबह लगभग 11:15 बजे अचानक लोगों को तेज आवाज आई.
यह भी पढ़ें: नौकर ने मालकिन को बंधक बनाकर की लूट, करोड़ों के गहने और कैश लेकर हुआ फरार
लोगों ने जब घटना स्थल पर नजदीक जाकर देखा तो कमल जुनेजा की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. बताया जा रहा है कि कमल जुनेजा बीसवीं मंजिल पर रहते थे और वहीं से वह नीचे गिरे थे और काफी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई.
पुलिस को यह मामला खुदकुशी का लग रहा
शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि कमल जुनेजा ने खुदकुशी की है. हालांकि वहां से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट अब तक हासिल नहीं हो सका है. घटना के वक्त घर पर कमल जुनेजा की पत्नी भी मौजूद थीं. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि कमल जुनेजा नोएडा के सेक्टर 62 में एक प्राइवेट नौकरी करते थे. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के साथ ही तमाम दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: साधु बना शैतान, सत्संग के बहाने हवस का खेल, कराता था जिस्मफरोशी