scorecardresearch
 

दिल्ली: बीच बाजार में युवक पर तलवार से हमले करते रहे बदमाश, नहीं आया कोई बचाने

8 से 10 बदमाश हाथों में तलवार और चाकू लिए एक नौजवान शख्स को दौड़ाते हुए उस पर तलवारों से वार कर रहे थे. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
शकूरपुर में बीच बाजार युवक की तलवार से हमला कर हत्या
शकूरपुर में बीच बाजार युवक की तलवार से हमला कर हत्या

Advertisement

राजधानी दिल्ली में पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले बाजार के बीचोबीच तलवार से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी. बदमाश दौड़ा-दौड़ाकर युवक पर हमले करते रहे और लोग तमाशाई बने रहे. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित को लगभग मरा समझकर बदमाश वहां से आसानी से फरार हो गए.

बदमाशों के फरार होने के बाद लोगों को होश आया और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह जख्मी अवस्था में पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के साथ ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मृतक की पहचान 27 वर्षीय राकेश के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम करीब 9 बजे 8 से 10 बदमाशों ने नेताजी सुभाष प्लेस के शकूरपुर इलाके में भीड़ के सामने ही राकेश की तलवार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त शकूरपुर बाजार भीड़ से गुलजार था. जल्दी-जल्दी काम समेट कर लोग अपने घरों की तरफ जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी 8 से 10 बदमाश हाथों में तलवार और चाकू लिए एक नौजवान शख्स को दौड़ाते हुए उस पर तलवारों से वार कर रहे थे. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक अपने परिवार के साथ शकूरपुर के आई ब्लॉक में रहता था और एक दुकान चलाता था. 2 दिन पहले ही राकेश के ताऊजी की मौत हो गई थी जिसकी वजह से उसके घर में मातम पसरा हुआ था.

राकेश कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था. लेकिन वह घर से चंद कदम ही दूरी चला था कि अचानक हाथों में हथियार लिए 8 से 10 बदमाशों ने उसे दौड़ा लिया. बदमाशों के हाथ में तलवार चाकू और डंडे थे.

अपनी जान बचाने के लिए राकेश काफी दूर तक भागा, लेकिन मौत से वह ज्यादा दूर भाग नहीं सका. बदमाशों ने तलवार और चाकू से राकेश पर ताबड़तोड़ कई बार किए और आसानी से वहां से फरार हो गए.

इस दौरान इलाके में लोग बस तमाशाई बने हत्या के इस खौफनाक मंजर को देखते रहे. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कातिल और कत्ल के मकसद का पता करने में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement