scorecardresearch
 

हत्या या आत्महत्या? शादीशुदा महिला ने प्रेमी की लाश को लगाया ठिकाने

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीर नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला पर अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा है. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगा दिया.

Advertisement
X
रायपुर के कबीर नगर में दिल दहला देने वाली घटना
रायपुर के कबीर नगर में दिल दहला देने वाली घटना

Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीर नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला पर अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा है. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगा दिया. इसी बीच मामले की जांच कर रही पुलिस उस तक पहुंच गई. पूछताछ में आरोपी ने एक अलग ही कहानी सुनाई, जिसने मामले को उलझा दिया.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के कबीर नगर इलाके के कचरा घर में एक नवजवान लड़के की लाश देखकर लोग हैरत में पड़ गए. लाश पर चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे थे. लाश इस तरह से पड़ी थी जिसे देखकर अंदजा लगाया जा सकता था कि मरने वाला शख्स शायद गिरकर मरा है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इस रहस्य से पर्दा उठा.

Advertisement

गर्दन के चारों ओर रस्सी के निशान दिखाई दे रहे थे. संदेह हो रहा था कि मारे गए शख्स ने फांसी लगाई है या फिर गला घोटने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाया गया है. लाश को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजने से पहले इस बात की शिनाख्ती हो गई थी कि मरने वाला शख्स का नाम 32 वर्षीय मुकेश टांडी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

पता चला कि मृतक अक्सर वाल्मीकि नगर में रहने वाली सुषमा बघेल के घर देखा जाता था. सुषमा के दो बच्चे थे. पुलिस ने फौरन सुषमा के घर का रुख किया. करीब घंटे भर की पूछताछ के बाद सुषमा ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच कई सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन घटना वाले दिन मुकेश अपनी जिंदगी से परेशान होने का रोना रोने लगा.

उसने उसे बहुत समझाया. इस बीच मुकेश शांत होकर उसके बैडरूम में सो गया. उसे नींद में देखकर वो अपने काम में जुट गई. किचन में खाना बनाने में उसे घंटे भर का वक्त लगा. जब वो बैडरूम में आई तो मुकेश को पंखे में लटकता देख उसकी चीख निकल गई. उसने फौरन उसे उतारा लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी.

बदनामी और लोक-लाज के भय से उसने किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी. रात होने का इंतजार करती रही. मौका मिलते ही देर रात उसने शव को घसीटकर कचरे घर में फेंक दिया. यह कचरा घर उसके घर से लगभग पचास मीटर दूर है. उसका पति हफ्ते भर के लिए घर से बाहर था. इसलिए मुकेश उसके ही घर में रह रहा था.

Advertisement

सुषमा बघेल के मुताबिक, मुकेश की आत्महत्या से वो खुद हैरत में है. उधर मुकेश के परिजनों ने सुषमा पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. महिला के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल, मैसेज और वाट्सएप से पता चल रहा है कि मृतक मुकेश का इस महिला से प्रेम संबंध चल रहा था.

Advertisement
Advertisement