दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. अब यह आत्महत्या है या कोई हादसा, पुलिस दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है.
मृतक की उम्र तकरीबन 28 साल थी. वह बिहार का रहने वाला था और फिलहाल वह दिल्ली के नरेला इलाके में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, रविवार रात आजादपुर मेट्रो स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे एक जोरदार आवाज सुनाई दी. पास ही में एक दुकान की चौकीदारी कर रहे शख्स ने वहां जाकर देखा तो वह दंग रह गया.
28 साल का एक युवक झाड़ियों में पड़ा हुआ था और उसके सिर से बहुत खून बह रहा था. उसने फौरन पास ही में खड़ी पीसीआर को इसकी सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की तलाशी में उसके पर्स से आधार कार्ड मिला. जिससे पता चला कि वह बिहार का रहने वाला था.
मृतक की जेब से एक पर्ची भी मिली है, जिसपर उसके भाई का नंबर लिखा हुआ था. पुलिस ने उस नंबर पर फोन मिलाया. जिसके बाद पता चला कि मृतक का नाम रामदया था. वह अपने भाई के साथ दिल्ली के नरेला इलाके में रह रहा था. फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रामदया नरेला से यहां क्या करने आया था. जिस वक्त वह गिरा, क्या वह नशे की हालत में था.