बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात बदमाश ने एक एटीएम को लूट लिया. विरोध करने पर बदमाश ने एटीएम के गार्ड की हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पटना शहर के मौर्या लोक कॉम्पलेक्स में सेंट्रल बैंक का एटीएम है. उसकी सुरक्षा के लिए वहां एक गार्ड भी तैनात रहता है. बीती रात एक अज्ञात बदमाश ने एटीएम पर धावा बोल दिया. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने जब बदमाश को चुनौती दी तो बदमाश ने उसकी हत्या कर दी.
गार्ड को मौत के घाट उतारने के बाद बदमाश ने एटीएम लूट लिया और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत गार्ड के बारे में बैंक और परिजनों को खबर दी.
गार्ड की हत्या से इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने गार्ड की लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इस विरोध के चलते जाम लग गया. इस दौरान कुछ गुस्साए लोगों ने आगजनी की कोशिश भी की. लेकिन पुलिस ने हालात को संभाल लिया.
पुलिस ने बामुश्किल गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.