मुंबई में एक व्यक्ति के साथ थूककर चटवाने जैसा अमानवीय कृत्य किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. पुलिस पर भी इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पुलिस द्वारा शुरुआत में केस दर्ज करने से इनकार करने पर अपमानित व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली.
पीड़ित द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के बाद पुलिस को होश आया तब जाकर उसने केस दर्ज किया. पीड़ित व्यक्ति ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 47 वर्षीय इस्माइल शेख, 35 वर्षीय अकबर शेख, 35 वर्षीय करिया पावसे और 44 वर्षीय अफजल कुरैशी के रूप में की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके की है. पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात चारों आरोपियों ने 35 वर्षीय कासिम शेख पर हमला कर दिया.
चारों ने कासिम शेख की जमकर पिटाई की. बुरी तरह पीटने के बाद उनमें से एक आरोपी ने अपने जूते पर थूककर कासिम शेख को उसे जबरन चाटने पर मजबूर किया. घटना से कासिम गहरे सदमें में चला गया.
किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करानी चाही. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ एनसी दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
पुलिस के रवैये से असंतुष्ट कासिम अपने अपमान का बोझ सहन नहीं कर सका. कासिम ने अगले दिन शनिवार को कफ परेड इलाके में ही स्थित अपने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.