झारखंड के लातेहार में एक विधवा महिला के साथ हैवानियत की खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर एक सिरफिरे ने महिला के प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल डाल दी. पीड़िता को गंभीर हालत में रांची के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, लातेहार के बानपुर इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय महिला के पति उपेंद्र राम की मौत हो गई थी. उसके पति ने करीब एक साल पहले खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद से पीड़िता अपनी चार साल की बेटी के साथ अकेले घर में रहती थी. उसके पड़ोस में रहने वाले उसके देवर सुरेंद्र राम की उस पर बुरी नीयत रहती थी. उसके साथ संबंध बनाना चाहता था.
बताया जा रहा है कि बीती रात सुरेंद्र राम पीड़िता के घर पर आया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही, लेकिन पीड़िता ने इंकार कर दिया. इससे गुस्सा कर उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट में बीयर की बोतल डाल दी. पीड़िता को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत को देखते हुए रांची रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी रमशे प्रसाद सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में जाकर पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया है. उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसको गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ मजबूत चार्जशीट तैयार करके कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि अधिकतम सजा मिल सके.