फिनलैंड में 17 साल की लड़की के साथ रेप और उसकी हत्या करने के जुर्म में एक अफगान युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. दोषी युवक को मृतक की मां और परिवार के सदस्यों को करीब चार करोड़ रुपये की राहत राशि देने को कहा गया है.
इसके साथ ही करीब 50 लाख की राशि इमारत को नुकसान पहुंचाने के लिए देने को कहा गया है. यह घटना पश्चिमी फिनलैंड के पोरी में इसी साल जनवरी में हुई थी.दोषी अफगान युवक पिछले कुछ समय से फिनलैंड में रह रहा था और वह पीड़िता का पूर्व प्रेमी भी था.
पुलिस का कहना है कि लड़की ने बाद में उससे संबंध तोड़ लिया था, जिससे वह बहुत नाराज व निराश था. दोषी युवक को हत्या, दुष्कर्म, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यातायात नियमों के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है. युवक ऊपरी अदालत में अपील करेगा.