scorecardresearch
 

बीवी की मौत के बाद लव मैरिज के लिए प्रेमिका ने रखी खौफनाक शर्त

दिल्ली के अमन विहार में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी खूनी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल उठेगा. यहां एक शख्स ने दूसरी शादी रचाने के लिए अपने ही बच्चों के मौत की सुपारी दे दी. तीन बच्चों में एक बेटी की हत्या भी करवा दिया. इससे पहले कि वो दोनों बेटों की हत्या करवा पाता पुलिस ने पकड़ लिया.

Advertisement
X
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खूनी वारदात
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खूनी वारदात

Advertisement

दिल्ली के अमन विहार में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी खूनी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी का दिल दहल उठेगा. यहां एक शख्स ने दूसरी शादी रचाने के लिए अपने ही बच्चों के मौत की सुपारी दे दी. तीन बच्चों में एक बेटी की हत्या भी करवा दिया. इससे पहले कि वो दोनों बेटों की हत्या करवा पाता पुलिस ने पकड़ लिया.

टीओआई के मुताबिक, राजधानी के अमन विहार में रहने वाले धर्मवीर (34) की पत्नी की हेपेटाइटिस बी की वजह से जून में मौत हो गई. इसके बाद उसका एक अन्य महिला के साथ अफेयर हो गया. महिला ने धर्मवीर से कहा कि वह उससे शादी करेगी, लेकिन उसकी पहली पत्नी के तीनों बच्चों का देखभाल नहीं कर सकती, न ही उनके साथ रहना चाहती है.

Advertisement

प्यार में पागल धर्मवीर ने अपने दोनों बेटों और एक बेटी की हत्या की साजिश रच दी. उसने अपने भतीजे संजय को 30 हजार रुपये देकर अपने बच्चों को एक-एक कर मारने की सुपारी दे दी. इस तरह संजय ने धर्मवीर की बेटी तनीशा की हत्या कर दी. धर्मवीर अपनी बेटी के शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित कर दिया.

पुलिस इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तनीशा के शव को कब्जे में ले लिया. जांच के बाद धर्मवीर और संजय को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में संजय ने बताया कि 10 अगस्त को टीवी देखते वक्त उसने बच्ची की हत्या की थी. वारदात के वक्त धर्मवीर ने अपनी बेटी तनीशा को पकड़ रखा था, तभी उसने गला दबा दिया.

Advertisement
Advertisement