scorecardresearch
 

सीआईडी टीवी सीरियल देखकर रची खुद के अपहरण की साजिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने टीवी सीरियल सीआईडी देखकर अपने अपरहण की झूठी कहानी रच डाली. और पत्नी के ज़रिये अपने कोचिंग मालिक के खिलाफ ही अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस अभिषेक साथ साथ उसकी पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है
पुलिस अभिषेक साथ साथ उसकी पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने टीवी सीरियल सीआईडी देखकर अपने अपरहण की झूठी कहानी रच डाली. और पत्नी के ज़रिये अपने कोचिंग मालिक के खिलाफ ही अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ के हसनगंज में रहने वाला 26 वर्षीय अभिषेक तिवारी हजरतगंज इलाके की एक कोचिंग में काम करता था. एक दिन उसने सोनी टीवी के चर्चित सीरियल सीआईडी का एक एपीसोड देखकर अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. उसने इस साजिश में अपनी पत्नी शालिनी को भी शामिल कर लिया.

उसकी योजना थी कि वह जिस कोचिंग में काम करता था, उसी के संचालक के खिलाफ झूठा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराकर पैसा ऐंठ लेगा. प्लान के मुताबिक बीती पांच जून को अभिषेक अचानक लापता हो गया. प्लान के मुताबिक उसकी पत्नी ने थाने जाकर कोचिंग संचालक के खिलाफ अपहरण का झूठा मामला दर्ज करा दिया.

Advertisement

अभिषेक ने शालिनी से कहा था कि मुकदमा लिखने के बाद कोचिंग संचालक मामले को सुलझाने के लिए उसे पैसा ऑफर करेगा और वह उससे पैसे ऐंठ लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि पुलिस ने सर्विलांस के ज़रिये अभिषेक की लोकेशन ट्रेस कर ली. उसकी लोकेशन बाराबंकी के एक गावं में मिली.

इसके बाद जब पुलिस अभिषेक तक जा पहुंची. जब उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. लखनऊ के एसपी (पूर्वी) शिवराम यादव ने बताया कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement