दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स को देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक यूपी का रहने वाला है. सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मी स्कैनिंग के दौरान एक बैग में हथियार और गोला-बारूद का पता लगते ही हरकत में आ गए. बैग के मालिक को तुरंत धर-दबोचा.
सीआईएसएफ के मुताबिक, बैग मालिक की पहचान सचिन कपूर (21) के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. उसके खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है.