जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पूरे देश में हाई अलर्ट है. सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है. इस कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया.
पुलिस जांच में कारतूस लाइसेंसी निकला. इसके बाद यात्री को छोड़ दिया गया. युवक को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. इसके बाद सरोजनीनगर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. यात्री के पास से 0.32 बोर का जिंदा कारतूस मिला था. यात्री ने अपना नाम आजमगढ़ के दीदारगंज निवासी शेख नवाज बताया है.
सीआईएसएफ की टीम यात्री को पकड़कर सरोजनीनगर थाने ले गई जहां पूछताछ के दौरान उसके पास मिला कारतूस लाइसेंसी निकला. थाना प्रभारी सरोजनीनगर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कारतूस और लाइसेंस के कागजात देखकर उसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं.