scorecardresearch
 

सनकी आशिक ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर फ्रीजर में छुपाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा

अमेरिका में एक सनकी आशिक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसकी लाश फ्रीजर में छुपा दी. इसके बाद उसने नई गर्लफ्रेंड बनाई. दोनों लिव-इन में रहने लगे. नई गर्लफ्रेंड पुरानी के नाम और सामान इस्तेमाल करने लगी. इस बीच आरोपी के मकान मालिक को शक हो गया. उसने फ्रीजर खुलाया, तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
X
अमेरिका के ओहायो राज्य का मामला
अमेरिका के ओहायो राज्य का मामला

Advertisement

अमेरिका में एक सनकी आशिक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसकी लाश फ्रीजर में छुपा दी. इसके बाद उसने नई गर्लफ्रेंड बनाई. दोनों लिव-इन में रहने लगे. नई गर्लफ्रेंड पुरानी के नाम और सामान इस्तेमाल करने लगी. इस बीच आरोपी के मकान मालिक को शक हो गया. उसने फ्रीजर खुलाया, तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के ओहायो राज्य के यंग्सटाउन का है. मृतका का नाम शानोन ग्रेव्स है. वह बीते 22 जून से गायब थी. आरोपी अर्तुरो नोवोआ ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को एक फ्रीजर में छुपा दिया था. इसके बाद आरोपी की नई गर्लफ्रेंड कटरीना लेयटन उसके साथ रहने लगी. कटरीना काफी समय से मृतका शानोन के नाम पर उसकी गाड़ी और कई सामानों का इस्तेमाल कर रही थी. उन पर किसी को शक नहीं था.

Advertisement

इसी बीच नोवोआ ने मकान मालिक से बिजली खराब होने का बहाना देते हुए फ्रीजर को बेसमेंट में रखने के लिए पूछा. आरोपी ने बताया उसने इसमें मीट रखा है, जो बाहर निकालने पर खराब हो सकता है. उसी समय मकान मालिक ने उस फ्रीजर पर ताला लगा हुआ देखा तो उसे शक हुआ. शक के आधार पर जब उसने फ्रिजर खोला तो सारा मामला सामने आ गया. उसने देखा कि अंदर पैकेट में बंद एक महिला की लाश रखी हुई थी.

मकान मालिक ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी और उसकी नई गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने हत्या के पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement