उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली कहासुनी के चलते एक व्यक्ति ने एक कैब ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया. मामला खोड़ा कॉलोनी का है. जहां रास्ता न देने के कारण कैब ड्राइवर की दूसरे शख्स के साथ बहस हो गई. इसके बाद शख्स ने बेसबॉल बैट से कैब ड्राइवर पर हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय लखन सिंह एक लोकप्रिय कैब बुकिंग एप का कैब ड्राइवर था. घटना के वक्त लखन सिंह अपने पैसेंजर को पिक करने के लिए निकला था. इसी दौरान दूसरी तरफ से मोहित यादव नाम का युवक अपनी कार से आ रहा था. पुलिस ने बताया कि नानक की पुलिया के पास पहुंचने पर रास्ते को लेकर कैब ड्राइवर लखन सिंह और लोकल युवक मोहित यादव की बहस हो गई.
बहस इतनी बढ़ गई कि मोहित यादव ने लखन सिंह की कार पर हमला कर दिया. मोहित यादव ने कैब का शीशा तक तोड़ दिया और लखन सिंह को कैब से बाहर निकाला. इसके बाद मोहित ने लखन सिंह पर बेसबॉल बैट से कई बार वार किए. जिसके कारण लखन को कई गंभीर चोटें भी आई. हालांकि मोहित यादव हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया. दूसरी तरफ घटना के बाद लखन सिंह को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन लखन सिंह की जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई.
फिलहाल मामले में कैब ड्राइवर के बड़े भाई की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जो कि मामले को पुख्ता करता है. सहायक पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम का कहना है कि मोहित यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.