यूपी के कानपुर के फतेहपुर में संपत्ति विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं उसका भाई बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. लोगों की मांग है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पूरी वारदात एक सार्वजनिक जमीन को लेकर हुई है. इस पर अलग-अलग समूह के लोग अपना दावा पेश कर रहे थे. इसी बीच एक समूह के कुछ लोग वहां आए और गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है.
A man killed, his brother injured, allegedly in a land dispute in Fatehpur; locals blocked traffic movement by keeping their bodies on road and set ablaze several vehicles on the spot, demanding action against the culprits. Police says investigation underway pic.twitter.com/eK4sBBavsw
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2018
इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. हमलावरों की चार बाइकों को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने जमकर बवाल किया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर हैं.