यूपी के कासगंज में जमीनी विवाद को लेकर सहावर के गांव परतापुर में सगे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी. उसे आनन-फानन में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जमीन विवाद में मारी गई गोली का मामला सहावर थाना क्षेत्र के गांव परतापुर का है. बताया गया है कि नेपाल सिंह और यशपाल, रजनेश तीनों सगे भाई हैं, जिनमें बीते कई दिनों से खेत बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
इसी विवाद को लेकर छोटे भाई यशपाल और नेपाल के बेटे राजेश में मारपीट होने लगी. बीच बचाव को आए नेपाल को यशपाल ने गोली मार दी, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसमें नेपाल की पुत्रवधू राजेश कुमारी और उसका बेटा कालीचरण भी घायल हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही टीम गांव में पहुंच गई. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. नेपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.