दिल्ली के आसिफ मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचो आरोपी पेशेवर मुजरिम हैं. कुछ दिन पहले आरोपियों ने आसिफ को गोलियों से भून डाला था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मामला दिल्ली के उस्मानपुर इलाके का है. जहां बीती 13 जुलाई को आसिफ नामक युवक उस्मानपुर में सीएनजी पंप की तरफ जा रहा था. तभी दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद आरोपी शहर से फरार हो गए थे.
तभी से पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी. तभी एक दिन पुलिस को सूचना मिली की दो आरोपी राजस्थान के अजमेर जिले में छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम अजमेर जा पहुंची. वहां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगभग 200 घर खंगाले गए.
इसी दौरान दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पूछताछ में आरोपियों ने दूसरे लोगों का भी ठिकाना बता दिया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य 3 आरोपियों को भी धरदबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी मुन्ना की साली से आसिफ ने छेड़छाड़ की थी. इसी बात पर भड़के मुन्ना ने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, जांच में यह भी बात सामने आई है कि मृतक आसिफ भी सीलमपुर थाने का घोषित अपराधी था.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचो आरोपियों का भी अपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.