उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में एक युवक ने पांचवीं शादी के लिए पैसे न देने पर अपने पिता की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, जिले के संदना इलाके के देवरी खुर्द गांव निवासी इंदल (70) का सोमवार शाम अपने छोटे बेटे अशोक से विवाद हुआ था. अशोक चार शादियां कर चुका था, लेकिन शराब के चलते कोई शादी सफल नहीं हुई. अब वह पांचवीं शादी करना चाह रहा था. इसलिए सोमवार की शाम पिता से पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
बताया जा रहा है कि इसके बाद बाप-बेटे के बीच झगड़ा होने लगा. इस मामले की सूचना पुलिस को फोन पर दी गई. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, अशोक घर से भाग निकला. उस समय मामला शांत हो गया. लेकिन तीन जुलाई की देर रात अशोक शराब के नशे में घर लौटा और पिता से फिर झगड़ने लगा. आवाज सुनकर घरवाले भी आ गए.
वे लोग झगड़े का विरोध करने लगे, तो उसने भाई रमेश और उसकी पत्नी रेशमी की पिटाई कर दी. फिर घर में रखी लोहे की रॉड से पिता के सीने और गले पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. इसके बाद वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर एसपी मृगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने थानाध्यक्ष को आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.