scorecardresearch
 

पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, तो कर दिया कत्ल

जानकारी के मुताबिक, बदरपुर के गौतमपुरी में रहने वाले निखिल के पास बीती रात 11.30 बजे एक महिला का फोन आया था. फोन आने के बाद वह घर से यह कह कर निकला था कि जल्दी लौट आएगा, लेकिन जब आधा घंटा तक नहीं लौटा तो उसके पिता मोतीलाल उसे खोजने निकल गए.

Advertisement
X
दिल्ली के बदरपुर इलाके में हुई वारदात
दिल्ली के बदरपुर इलाके में हुई वारदात

Advertisement

दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके के गौतमपुरी में देर रात एक युवक की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के घर से कुछ दूर पर रहने वाले एक शख्स सोनू पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, बदरपुर के गौतमपुरी में रहने वाले निखिल के पास बीती रात 11.30 बजे एक महिला का फोन आया था. फोन आने के बाद वह घर से यह कह कर निकला था कि जल्दी लौट आएगा, लेकिन जब आधा घंटा तक नहीं लौटा तो उसके पिता मोतीलाल उसे खोजने निकल गए.

बताया जा रहा है कि रास्ते में मोती लाल और सोनू की मुलाकात हो गई. आरोपी ने बताया कि उसने निखिल का काम तमाम कर दिया है. उसके हाथ में एक बड़ा चाकू था, जो खून से सना हुआ था. उसने कहा कि निखिल को तो खत्म कर दिया अब मोतीलाल की बारी है. यह सुनते ही मोतीलाल भागे.

Advertisement

इसके बाद परिजन पुलिस चौकी पहुंचे. उन्हें वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. निखिल के परिवार में पिता, माता, तीन भाई और पांच बहनें हैं. चार बहनों और दो भाइयों की शादी हो गई हैं.

सूत्रों के अनुसार, सोनू की पत्नी के साथ निखिल की दोस्ती थी. इसकी भनक सोनू को लग गई थी. बीती रात सोनू ने देर से घर आने को कहा था. इसी बीच निखिल उसके घर पहुंच गया. सोनू जब घर पहुंचा तो अपनी पत्नी और निखिल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. गुस्से में आकर उसने चाकू से उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement