उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी गैरमर्द के साथ अवैध संबंध हैं. आरोपी हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की पत्नी और बेटे की लाश उसकी कार से बरामद की है.
सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि देहरादून हाईवे पर गागलहेड़ी थानाक्षेत्र में एक संदिग्ध सफेद कार खड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में एक महिला और बच्चे की लाश पड़ी थी. कार के अंदर खून फैला हुआ था. दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी. कार में एक शख्स बेहोश हालत में पड़ा था. पुलिस ने पंचनामे के बाद महिला और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
और बेहोश शख्स को थाने लाया गया. होश में आने पर उस शख्स ने पुलिस को बताया कि हरिद्वार से आते वक़्त दो लोगो ने उससे लिफ्ट मांगी थी. उसने उन्हें कार में बैठा लिया. उन दोनों युवकों ने उसकी पत्नी और बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस को उस युवक की कहानी पर यकीन नहीं हुआ. क्योंकि वहां कोई लूट नहीं हुई थी.
पुलिस को युवक से बरामद हुए कागजात से पता चला कि वह हरियाणा के करनाल जिले में थाना बुटाना के ऐवला गांव का रहने वाला है. उसका नाम विजय है. मृतका उसकी 30 वर्षीय पत्नी सीमा और 5 साल का बेटा जश्न था. इसके बाद पुलिस ने विजय से कड़ाई से पूछताछ की, विजय पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया और उसने पुलिस को सच्चाई बता दी.
दरअसल विजय को शक था कि उसकी पत्नी सीमा के किसी गैरमर्द के साथ अवैध संबंध थे. और उसका बेटा जश्न उसकी औलाद नहीं है. इसी शक में उसने दोनों की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत वह दोनों को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आया. रास्ते में उसने दोनों को चाय और दूध में नींद की गोली मिलाकर पिलाई. जिससे वो दोनों सो गए. इसके बाद उसने कार के अन्दर ही दोनों का गला रेतकर उन्हे मौत की नींद सुला दिया.
आरोपी के मुताबिक वह शवों को कहीं ठिकाने लगाने की फ़िराक में था. लेकिन सहारनपुर में पुलिस चेकिंग देखकर वह डर गया और उसने अपनी गाड़ी जंगल की तरफ मोड़ दी. जहां कार को संदिग्ध देखकर गांव वालों ने पुलिस को खबर कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि सिर्फ अवैध संबंधों के शक में ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.