यूपी के बांदा में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव गायब कर दिया.
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज
दिया है. पुलिस उसकी रिमांड लेकर उससे पूछताछ करेगी और निशानदेही पर शव को
बरामद करने की कोशिश करेगी.
जानकारी के मुताबिक, नरैनी थाना के करतल गांव के मनोज ने दहेज की अतिरक्ति भरपाई न होने पर अपनी पत्नी सविता (21) की हत्या कर शव गायब कर दिया. अपनी बेटी की तलाश कर रहे पिता को जब वह नहीं मिली तो उन्होंने थाने में उसकी हत्या का केस दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक, मृतिका के पिता की शिकायत पर IPC की धारा-304, 498 और 3/4 दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है. कई जगह छापेमारी के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया. अब आरोपी को रिमांड पर लेकर शव बरामद किया जाएगा.