देहरादून में एक युवक का अपने ही फ्लैट में कत्ल हो गया. कत्ल के बाद हत्यारे ने उसकी दोनों आंखें निकाल ली और उसके ही खून से दीवार पर लिखा, 'इसने मेरी बहन के साथ रेप किया था.' मृतक शख्स का नाम नीरज है, जो यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक के मामा के लड़के को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून से पॉलिटेक्निक करने वाला नीरज इसी फ्लैट में कई साल से रह रहा था. दो दिन पहले ही नीरज के मामा का लड़का उसके पास रहने के लिए आया था. देर रात तक दोनों कमरे में ही थे. अगले दिन जब नौकरानी आई, तो दरवाज़ा नहीं खुला. काफी देर तक जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो उसने दूसरे कमरे से झांका, तो फर्श पर नीरज का शव पड़ा देखा.
एसएसपी पुष्पक ज्योति ने बताया कि नीरज के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान हैं. उसकी आंखें निकाल ली गईं हैं. हत्या की बात नीरज के मामा के लड़के राजेश सैनी ने कुबूल कर ली है. उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. राजेश ने बताया कि नीरज उसकी मंगेतर को फोन किया करता था. ये बात उसे नागवार गुजरी. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.