scorecardresearch
 

अवैध संबंध: भाभी को गोली मार कर ली खुदकुशी

यूपी के शामली में रविवार की देर रात एक युवक ने पहले अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. बताया जाता है कि यह घटना अवैध संबंध के चलते हुई है. पुलिस ने छानबीन कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
X
एक युवक ने पहले अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक युवक ने पहले अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी.

यूपी के शामली में रविवार की देर रात एक युवक ने पहले अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. बताया जाता है कि यह घटना अवैध संबंध के चलते हुई है. पुलिस ने छानबीन कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, नगर के बहावड़ी गांव निवासी राजीव की ललिता देवी से शादी हुई थी. राजीव शहर से बाहर रहकर काम करता है. इस बीच उसकी पत्नी ललिता के अवैध संबंध राजीव के भाई सुनील से हो गए. कुछ दिन पहले राजीव जब घर पहुंचा तो उसको इस बात का पता चला.

इसके बाद यह मामला पंचायत तक गया पर वहां कोई हल नहीं निकल सका. इसके बाद रविवार की देर रात सुनील अपनी भाभी ललिता के कमरे में पहुंचा और उसको गोली मार दी. भाभी को गोली मारने के बाद आरोपी ने भी खुद को गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


Advertisement
Advertisement