उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के रेजोर इलाके में 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म में असफल होने पर एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी .
पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र :40: ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसमें असफल रहने पर उसके गर्दन को हंसिया से काट दिया. पुलिस ने कहा कि पीड़िता को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विसर्जन सिंह ने बताया कि पीड़िता ने मृत्यु से पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था.