scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के साथ मौजमस्ती करने के लिए करता था लूटपाट

दिल्ली में पुलिस ने अय्याशी करने के लिए लूटपाट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह शातिर पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दे देता था. पुलिस को काफी समय से इन मामलों की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में गश्त करने के दौरान आरोपी को धर दबोचा.

Advertisement
X
 अय्याशी करने के लिए लूटपाट
अय्याशी करने के लिए लूटपाट

Advertisement

दिल्ली में पुलिस ने अय्याशी करने के लिए लूटपाट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह शातिर पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दे देता था. पुलिस को काफी समय से इन मामलों की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में गश्त करने के दौरान आरोपी को धर दबोचा.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जहांगीर पूरी थाने इलाके का है. कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस को लगातार मोबाइल ओर गोल्ड चेन की लूटपाट की सूचना मिल रही थी. इसके बाद से ही पुलिस इस लुटेरे की तलाश में थी. बीते दिन दरोगा रमेश और 2 कांस्टेबल इलाके में गश्त कर रहे थे.

इसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम भानु बताया. उस समय पुलिस को उस पर शक हुआ. जब भानु से सख्ती से पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया. उसे थाने लेकर आया गया.

Advertisement

वहां आरोपी भानु ने बताया कि वह लूटपाट अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए करता था. यहां तक की लुटे हुए सामान को भी गर्लफ्रेंड के साथ बेचकर आता था. इसके बाद भानु और उसकी गर्लफ्रेंड उसी पैसे से अय्याशी करते थे.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भानु जहांगीर पूरी इलाके का ही रहने वाला है. भानु के ऊपर दिल्ली के अलग-अलग थानों में लगभग 8 लूटपाट के मामले दर्ज हैं. इसके ऊपर मुखर्जी नगर में चार, गोविंद पूरी इलाके में एक, और जहांगीर पूरी थाने में दो मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने भानु के पास से मुखर्जी नगर से लूटा हुआ एक मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वह लूटपाट किआ हुआ माल कहां और किस शख्स को जाकर बेचा करता था.

Advertisement
Advertisement