हरियाणा के जींद जिले में घर के बाहर सो रहे एक शख्स को अज्ञात हमालवरों ने डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. उसकी लाश सुबह चारपाई पर मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना जींद के अलीपुरा गांव की है. जहां शराब के ठेके से कुछ दूरी पर ही एक 42 वर्षीय ग्रामीण शमशेर अपने घर के बाहर सो रहा था. देर रात अज्ञात हमलावरों ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. शमशेर का शव सुबह ठेके के पास चारपाई पर मिला.
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के चचेरे भाई जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि मृतक के चाचा के लड़के की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.